जिओ की सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं?? कैसे फ्री में अपनी सिम में कॉलर tune लगाए इन हिंदी

 दोस्तों मेरा नाम दीपक है और आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी जिओ की सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं क्योंकि आप भी जिओ सिम यूज करते हैं तो आपके लिए बहुत ही खुशखबरी है क्योंकि आप फ्री में ही अपनी सिम में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग आएगा तो चलिए शुरू करते हैं कि रिलायंस जिओ की सिम में फ्री कॉलर ट्यून किस तरह से लगा सकते हैं


दोस्तों यदि आपके पास भी रिलायंस जिओ की सिम यूज करते हैं तो आप अपनी सिम में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं इसके लिए सिंपल आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है जिओ सावन म्यूजिक इस ऐप को आपके फोन के अंदर इंस्टॉल करना होगा और फिर इसमें जो भी गाना आपको अपनी कॉलर ट्यून पर लगाना है आप उसको सिंपल तरह से कॉलर ट्यून पर लगा सकते हैं जो मेरे द्वारा दिए गए स्ट्रक्स को फॉलो करें और मात्र 5 मिनट के अंदर अपनी जिओ सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून लगाएं


1 सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड या फिर स्मार्टफोन के प्ले स्टोर को ओपन करना होगा इसके बाद में आपको जिओ सावन म्यूजिक ऐप डाउनलोड करनी होगी और हां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप इस एप्लीकेशन को सिर्फ और सिर्फ प्लेस्टोर से ही डाउनलोड करें





2 फिर आपको इस ऐप के अंदर लॉगइन करना होगा आप लोग इन अपने मोबाइल नंबर से भी हो सकते हैं या फिर आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा भी इसमें लोगिन कर सकते हैं




jio caller tune


3 अब दोस्तों आपको जो भी गाना Choose  करना है आपको Song  इसमें सर्च करना होगा





4 जग Song  आपको मिल जाएगा तो आपको इसके नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Set as  a caller tune )  और इस बटन पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद यहां पर एक प्रिव्यू पाप उप  होगा




5.यहां पर आप रिव्यू सुन सकते हैं कि आप का गाना किस प्रकार से लगाया जाएगा


6.    इसके कुछ समय ही बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा जिसमें यह लिखा होगा कि आपकी जिओ ट्यून को एक्टिवेट कर दिया गया है


मैं आशा करता हूं कि आपने सीख लिया है कि जिओ सावन के द्वारा आप अपनी जिओ सिम में कॉलर ट्यून किस तरह से सेट कर सकते हैं और जो सबसे अच्छी बात यह है कि यह जिओ ट्यून बिल्कुल फ्री है लाइफ टाइम के लिए वह किसी भी प्रकार की ओरिया न्यू सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं यदि आपको यह मेरी पोस्ट पसंद आए तो प्लीज मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और लोगों लोगों के साथ इसे शेयर करें धन्यवाद


By Deepak Rajpoot ,,,




.

Comments