विकलांग पेंशन योजना 2019 उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विकलंगो के लिए एक पेंशन योजना सुरु है जिसमे की वह विकलाँग लोगो की आर्थिक सहायता के लिये कुछ राशि प्रदान
करते है
जो लोग विकलांग
होते है वह लोग सामन्य लोगो की तरह काम नहीं कर पाते जिसके लिए सरकार ने विकलांग योजना चालू की है जिससे वह
विकलांग अपनी
कुछ आर्थिक सहायता कर सके.
विकलांग
पेंशन योजना के लिए कुछ पात्रता
1. इस योजना का लाभ पाने की लिए 40 % विकलांग होने चाहिए और प्रमाण
पत्र होना चाहिए
2. वह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी होना चाहिए
3. यदि अपने पहले की किसी योजना
का लाभ ले रखा है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते
4. आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए
5. सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता
विकलांग पेंशन योजना
हेतु फॉर्म
Step 1 यदि आप ऊपर दी गयी पात्रता
को पूरा करते है तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Step 2 सबसे
पहले आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाये
Step 3 फिर
आप कुछ ऐसा एक नई वेबपेज देखेंगे आपको इसमें से सबसे पहला ऑप्शन New Entry Form पर क्लिक करना है
Step 4 इसके
बाद एक न्यू फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी जानकरी व् अपने सर्टिफिकेट की जानकारी
देनी होगी
Step 5 कुछ
ही दिनों मैं आपको आर्थिक सहायता मिलनी चालू हो जाएगी
दोस्तों यदि किसी के पास फॉर्म भरने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर न हो या वह अपना फॉर्म न भर पा रहा हो तो कृपया करके वो मुझे मेरी ईमेल id पर मुझे अपने डॉक्यूमेंट डिटेल सेंड कर दे जहा तक हो सका मैं अपने भाई के हेल्पकरूँगा
दोस्तों यदि किसी के पास फॉर्म भरने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर न हो या वह अपना फॉर्म न भर पा रहा हो तो कृपया करके वो मुझे मेरी ईमेल id पर मुझे अपने डॉक्यूमेंट डिटेल सेंड कर दे जहा तक हो सका मैं अपने भाई के हेल्पकरूँगा
फॉर्म भरने की लिए - क्लिक करे
Comments
Post a Comment