Best 5 Phone के काम

Smart Phone के कुछ Best 5 काम |

1 . TV या किसी और Remote को Check करना | 
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की TV, DVD, Music Player का Remote काम करना बंद कर देता है तो हम उस को  Check करने के लिए उसका Sell Change कर के देखते है की Remote सही है या पता लगाने की कोशिश करते है और जब Sell डालने पर भी Remote काम नही करता है | तो हमे ये Confusing होती है, की Remote सही है या ख़राब हो गया है |
लेकिन आपका Smart Phone इस समस्या को One Second में हल कर सकता है, मतलब अब आप अपने Android Smart Phone से अपने Remote के ख़राब होने या सही होने का पता लगा सकते हैं |
Remote सही है या ख़राब इसका पता कैसे लगाये Android Phone से |
Android Smart Phone से किसी भी Remote के सही या ख़राब होने का पता लगाना बहुत ही आसान है | इसके लिए मैं आपको नीचे एक Trick बता रहा हू उसे follow करें |
Trick :- Remote को Check करने के लिए आप अपने Smart Phone का Camera On करे और Remote में आगे जो Sensor लगा होता है उसको Camera के सामने लगाकर Remote में कोई Button दबाये अगर Remote सही होगा तो रिमोट के Sensor के light blink करती हुयी दिखाई देंगी | यदि Sensor Light Blink नही करती, तो आपका Remote ख़राब हैं |

2 . Android Smart Phone को Projector की तरह Use करें

जी हा दोस्तों अब आप अपने Android Smart Phone  को एक Projector की तरह भी Use कर सकते है और Smart Phone की सहायता से अपने घर में ही Cinema Hall बना कर Movie देख सकते है | इसलिए आपको बस एक Shoes Carton (आप Shoes Box की जगह कोई और Hard Carton भी Use कर सकते हैं) Magnifying Glass की जरुरत पड़ेगी, Follow these Steps…..
smart phone ko projector
  1. Magnifying Glass को Shoes Box की एक Side में रखे और Mark करे, और Mark किये हुए Box को KAAT KAR Hole बना ले |
  2. Box में Hole करने के बाद उस में Lens को Fit कर ले गोंद की सहायता से चिपका लें |
  3. अब आपको Image के अनुसार Box में दूसरी तरफ अपना Smart Phone रखने के लिए Stand बना लीजिये | किसी भी चीज की सहायता से Stand बना सकते हैं |
  4. अब अपने Smart Phone में कोई भी Video movie चला के Stand पर रखे और Phone की Screen Magnifying Lens की और करनी हैं |
  5. अब आपके Phone के Focus को Catch कर Magnifying Lens Use Zooming कर Output निकलेगा | अब Phone को आगे पीछे कर के आपको जिस Size में Video देखना है | उस Size को Set करें |
  6. Smart Phone की Video Brightness को 100% पर कर ले, ताकि Video Safe दिखे |

3 . Smart Phone की Sound Quality बढाना

बहुत से Phone में ही Quality के Speaker न होने के कारण उन में ज्यादा Sound नही होती है | लेकिन इस Trick के जरिये आप अपने Smart Phone की आवाज को काफी हद तक बड़ा सकते है | जिसके लिए आपको ऐसे के एक खली जार की जरुरत पड़ेगी |

Smart phone की sound quality कैसे बढायें

अपने Smart Phone में Music बजा के खली जर में रख दे और Result देखे Phone की आवाज काफी हद तक बढ़ जाएगी | जार में Phone को रखने से Speaker की Sound इधर उधर नही फेलती और उपरी खुले हिस्से से बाहर आती है | इसलिए Phone की Sound बढ़ जाती हैं |

4. Smart Phone के Camera की Quality कैसे बढ़ाये ?

जब आप अपने Smart Phone से Photo shoot करे तो Phone के Camera पर पानी की एक बूंद डालकर Photo Shoot करे और Result देखे कितना अच्छा आता है | इससे आप बिना Zooming किये काफी हद तक Zooming में Photo Shoot होता है |
मतलब आप इस Trick की Help से Photo को और भी ज्यादा Zoom कर सकते हो  (ध्यान रखे Phone के अन्दर पानी नही जाना चाहिए केवल Camera पर ही एक बूंद डालनी है)

5 . Android Device Manager

Android Device Manager एक ऐसा Application है | जो आपके खोये हुए Phone का पता लगा सकता है | इसकी सहायता से आप अपने खोये हुए Phone के Password भी Change कर सकते हो, और Phone के सारे Data भी Delete कर सकते हो, जिससे Phone Dead हो जायेगा और चोर के कोई काम का नही रहेगा, वैसे Internet पर Phone की Location बताने वाले बहुत से Application हैं |

Android Device Manager कैसे काम करता हैं ?

सबसे पहले अपने Smart Phone में Android Device Manager Apps Download करें | आप चाहे तो इस App को यहाँ से भी Download कर सकते है |
  •  Android Device Manager Application को अपने Phone में Install करें |
  • अब Application को अपने Google Account से Connect कर ले |
  • एक बार Google Account से Connect होने के बाद जितनी बार आपका Phone Active होगा, उतनी बार आपके Google Account पर उसकी जानकारी भेज दी जाएगी |
  • सबसे खास बात ये है कि आपके Phone के चोरी होने हे बाद अपने Phone के Password बदल सकते हैं |
  • आप चाहो तो इस Application की Help से Phone के सारे Data Delete कर अपने चोरी हुए Phone को Dead कर सकते हैं | 

Comments