WhatsApp के 6 जबरदस्त Tips And Tricks
1- WhatsApp Web Interface
पहले व्हाट्स एप को कम्प्यूटर पर चलाने के लिये bluestacks जैसी एप्लीकेशन का सहारा लेना पडता था, लेकिन अब आप बिना किसी एप्लीकेशन के व्हाट्स एप को सीधे अपने बेव ब्राउजर पर चला सकते हैं, इसके लिये
- वॉट्सऐप होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये।
- यहॉ web.whatsapp.com टाइप कीजिये और एंटर करें, आपको यहॉ एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
- अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन कीजिये। वॉट्सऐप मेन्यू ओपन कीजिये।
- आपको मेन्यू में WhatsApp Web दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये और ब्राउजर में दिखाई दे रहे क्यूआर कोड काे स्कैन कीजिये बस हो गया
2- Create Whatsapp Group Invite Link
- अगर आप कोई Whatsapp Group और उस ग्रुप से और मेंबर को जोडने के लिये एक Invite Link बनाना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा -
- सबसे पहले अपने Whatsapp Group काे Open करें
- अब Settings option > Group info पर जायें
- यहां add member option पर Tap करें
- यहां आपको invite group via link का ऑप्शन दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप कर किसी भी ग्रुप में इस लिंक को शेयर कर सकते हैं
3 - Search Messages on WhatsApp
Group पर या आपकी पर्सनल चैट पर कोई पुराना मैसेज खोजना हो तो आपको स्क्रॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप WhatsApp Search का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिये आपको
- WhatsApp app को Open करना होगा
- यहां सबसे ऊपर आपको magnifying glass Icon दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये
- यहां सर्चबार आ जायेगा, यहां जो भी मैसेज आपको खोजना है उसका कोई भी श्ाब्द टाइप कीजिये और एंटर कीजिये
- रिजल्ट में सबसे ऊपर आपको आपके Whats App Contact दिखाई देगें और उसके नीचे आपको मैसेज दिखाई देगें जिसमें आपको सर्च किया हुआ कीवर्ड हाईलाइट किया गया होगा
4- Whatsapp Starred Messages
जिस प्रकार आपको कंप्यूटर में कोई Web page अच्छा लगता है ताे आप उसे बुकमार्क कर लेते हैं उसी प्रकार WhatsApp मेें भी किसी मैसेज को बुकमार्क करने की सुविधा दी गयी है, इसे starred messages कहते हैं
- किसी भी मैसेज को bookmark करने के लिये आप उस मैसेज को सलेक्ट कीजिये
- जब आप उसे सलेक्ट करेंगे तो आपको ऊपर Star का आयकन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये
- इससे यह मैसेज bookmark हो जायेगा,
- अब bookmark या starred messages को दोबारा देखने के लिये WhatsApp Home पेज पर जाईये
- यहां मेन्यू पर टैप कीजिये यहां आपको starred messages दिखाई देगा
- इस पर टैप कीजिये यहां आपको सभी starred messages दिखाई दे जायेगें
5 - Whatsapp Chat Shortcut
अगर आप किसी व्यक्ति से या ग्रुप में ज्यादा चैट करते हैं तो आपको WhatsApp में उसे खोजन की जरूरत नहीं आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर उसका chat shortcut बना सकते हैं, इसके लिये आपको उस ग्रुप या व्यक्ति को सलेक्ट करना होगा और इसके बाद WhatsApp मेन्यू ओपन करना होगा, यहां आपको add chat shortcut दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये, इससे आपके मोबाइल होम स्क्रीन पर उस व्यक्ति या ग्रुप का chat shortcut बन जायेगा
6 - Send WhatsApp Chats By Email
अगर आप अपने दोस्त की गयी चैट को अपनी ईमेल आईडी पर सेव करना चाहते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं तो इसके लिये आप उस ग्रुप या चैट को ओपन कीजिये अगर WhatsApp मेन्यू ओपन कीजिये यहां More .. पर टैप कीजिये यहां आपको Email Chat दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप करेंंगे तो आपके फोन की डिफाल्ट ईमेल सिर्विस खुल जायेगी जैैसे जीमेल अब आप उस व्यक्ति को ईमेल आईये टाइप कीजिये जिसे आपको यह चैट भेजनी है और Send कर दीजिये
Tag - Top Secret WhatsApp Tricks & Tips In Hindi, Popular WhatsApp Trick In Hindi
Comments
Post a Comment